बोले-  बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ
जवाब सुन...हंस पड़े नेता

आगरा। आगरा में सीएम योगी ने अपने ही विधायक से चुटकी ली। बोले- बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ। यह सुनकर सभी नेता हंस पड़े। आगरा में यूनिकॉर्न समिट में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेरिया हवाई अड्डे पर स्वागत करने फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल भी पहुंचे। उनके पटुका पहनाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ। इस पर विधायक ने कहा- आपकी मर्जी हो, भेज दीजिए। मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष से अन्य भाजपा नेता भी भौचक्के रह गए। खेरिया हवाई अड्डे पर रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह भी पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इसके पहले भी मुख्यमंत्री चौधरी बाबूलाल पर यह कहकर कटाक्ष कर चुके हैं कि आजकल किस दल में हो। अब इस कथन को एक दिसंबर 2024 को राजा महेंद्र प्रताप जयंती पर जाट एकता एसोसिएशन के कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया था।
कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने ये कहा
यूनिकॉर्न कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आगरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्टार्टअप की संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया आयाम दिया है। पहले सिस्टम के प्रति विश्वास नहीं था, लेकिन अब विश्वास पैदा हुआ। पीएम ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मेक इन इंडिया की भावना को आगे बढ़ाया। अब देश में इस दिशा में बहुत अच्छे कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार ने इस मुद्दे पर हमेशा लोगों को प्रोत्साहित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के बारे में कहा था कि हमारा युवा अब जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनेगा। स्टार्टअप इंडिया दुनिया में पहचान बना चुका है।
 इनोवेटिव आइडिया से आते हैं परिणाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में अनेक यूनिकॉर्न हैं। उत्तर प्रदेश में भी काफी कदम उठाए गए हैं। यूपी में 14 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। सात हजार ऐसे हैं, जो महिलाओं के हैं। इन्होंने जीवन के अलग- अलग फील्ड में कुछ नया करके दिखाया है। यूपी जैसे राज्य में फिजिक्स वाला यूनिकॉर्न बना। यह दिखाता है कि इनोवेटिव आइडिया के साथ तकनीक जुड़ती है तो परिणाम आते हैं।