• एम्स से पीएचडी कर रहा है आरोपी
  • कॉलेज में दोस्त रहे पीड़िता और आरोपी

भोपाल। भोपाल के ऐशबाग थाने में एक महिला ने प्रेमी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता योगा क्लासेस लेती है। वहीं आरोपी एम्स से पीएचडी कर रहा है। दोनों के बीच कॉलेज के दिनों से परिचय रहा है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐशबाग पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय युवती मिसरोद इलाके की एक कॉलोनी में रहती है। दस साल पहले वह एक निजी इंजीनियरिंग कॉलोनी से पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती कॉलेज में ही पढ़ने वाले दुर्जन सिंह यदुवंशी नाम के छात्र से हो गई थी। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद युवती योग की क्लासेस चलाने लगी जबकि युवक एम्स में योग का प्रशिक्षक बन गया। साथ ही वह एम्स से पीएचडी भी करने लगा।
तीन साल पहले दोबारा मुलाकात हुई
2022 में दोनों एक बार फिर से संपर्क में आए। इसके बाद उनके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। सितंबर 2022 में घुमाने के बहाने दुर्जन युवती को ऐशबाग इलाके में अपने दोस्त के घर लेकर गया। यहां पर उसने युवती की मर्जी के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। ज्यादती करने के बाद उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक शोषण करने लगा।
शादी करने से इनकार किया तब एफआईआर दर्ज कराई
आखिरी बार उसने जून 2024 में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने का दबाव डाला तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने मंगलवार को ऐशबाग थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुर्जन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।