• मंथन के नतीजों पर होगा फोकस

भोपाल। मध्यप्रदेश कैबिनेट की वर्ष 2025 में आज पहली बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 26 दिसंबर को हुए मंथन पर चर्चा होगी। मंथन के दौरान सीएम यादव ने मंत्रियों से कहा था कि युवा, गरीब, किसान और महिलाओं से संबंधित अपने विभागों की योजनाएं पता कराएं और उसके क्रियान्वयन की रिपोर्ट लेकर इन चारों वर्गों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने का काम कराएं। इसके लिए सीएम ने मंत्रियों को विभागीय स्तर पर समीक्षा बैठकें करने के लिए कहा गया था। आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सीएम यादव इस मामले में मंत्रियों से विभागवार और योजना के आधार पर अपडेट ले सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होना तय है जिसमें मंत्री मुख्य अतिथि होंगे। इसके पहले वर्ष 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक 27 दिसंबर को हुई थी।