पहले करिए मतदान फिर अंगुली पर लगी स्याही का दिखाइये निशान, यहां रेस्तरां और होटलों में मिलेगा डिस्काउंट
कुरुक्षेत्र। (Haryana Hindi News) 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही निजी संस्थान भी प्रयास कर रहे हैं। जिले के कई निजी रेस्तरां, होटल, मिष्ठान भंडार ने 25 व 26 मई को अपने प्रतिष्ठानों से संबंधित उत्पादों पर डिस्काउंट देकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए अपील की है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मतदान करें, इसके लिए मत की महत्ता एवं जागरुकता के माध्यम से यह कार्य किया गया है।
जिले के प्रतिष्ठानों ने अपने प्रतिष्ठान से संबंधित उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत डिस्काउंट देते हुए मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया है। मकसद पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि मतदान वाले दिन जो व्यक्ति मत का प्रयोग करेगा, वह अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाकर संबंधित प्रतिष्ठानों से उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत डिस्काउंट प्राप्त कर सकता है। उन्होंने जिन प्रतिष्ठानों ने अपने उत्पादों पर डिस्काउंट दिया है।
उनमें होटल सैफरान, स्पाइसी स्ट्रीट, होटल पर्ल मार्क, होटल कृष्णा, हंगर हब, इम्पोर्टर पिज्जा पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा, वहीं होटल किंगस्टार, गुलाब स्वीट एंड रेस्तरां, पिज्जा हट, हंगरी हब पर 10 प्रतिशत डिस्काउंड उपलब्ध करवाया जाएगा। यह डिस्काउंट मतदान वाले और अगले दिन भी उपलब्ध रहेगा।