• देश के 10 राज्यों की यात्रा के लिए MP के 32 स्टेशनों से सवार हो सकते हैं यात्री

भोपाल ।गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है तो रेलवे द्वारा 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी और हनुमान जयंती मेले के मौके पर मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की गई है। नियमित ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि यात्री आरामदायक और सुविधाजनक सफर कर सकें। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इसमें गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों के अनेक स्टेशनों पर यह ट्रेनें रुकेंगी।

मध्य प्रदेश के 32 स्टेशनों के यात्री हो सकते हैं सवार ये ट्रेनें भोपाल मंडल सहित राज्य के 23 स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, इनमें प्रमुख स्टेशन जैसे भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, शिवपुरी, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, बीना, सतना, कटनी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, बदरवास, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, मैहर, नागदा जंक्शन, अशोक नगर, मुंगावली, मंडी बामौरा, कोलारस, गंज बासौदा और चाचौड़ा बीनागंज शामिल हैं।