• कल से मुस्लिम लॉ बोर्ड का विरोध प्रदर्शन

  • सुप्रीम कोर्ट में 10 याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई

कोलकाता। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसा के बाद पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से आठ उपद्रवियों को आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में लिया है। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने 8 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में कई वाहनों को आग लगा दी थी। इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थी। झड़प में प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू कर दी गई। इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मंगलवार को वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था- जब तक पश्चिम बंगाल में ममता दीदी है, मुस्लिम समुदाय की संपत्ति की रक्षा करेगी। वक्फ संशोधन बिल को पास होने के बाद से अबतक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। कोर्ट 10 याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। गुरुवार को भोपाल में AIMPLB प्रदर्शन करेगा।