•  भोपाल में नगर निगम ने सुभाष स्कूल के सामने लगा पोस्टर हटाया

भोपाल। भोपाल सात नंबर बस स्टॉप के करीब सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के सामने बस स्टॉप पर लगे एक पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तस्वीर पर अज्ञात सामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आतंकवादी लिखने के साथ ही कुछ भद्दे कमेंट्स भी लिखे थे। इसकी जानकारी जैसे ही नगर निगम को लगी तो नगर निगम के कर्मचारी वहां पहुंचे उन्होंने पोस्टर पर लगी कालिख को साफ किया और एक पोस्टर जब साफ नहीं हुआ तो नगर निगम कर्मचारी उसे उखाड़ कर अपने साथ ले गए। फिलहाल प्रशासन इस बात का पता करने में जुटा है कि यह आपत्तिजनक कृत्य किसने किया है।