• भारत-पाक टेंशन बढ़ी तो गिरावट संभव

मुंबई । शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीदारी और चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। 

पहलगाम हमले से भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन

कश्मीर में हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। इसी के चलते शुक्रवार को बाजार में और कुछ मुनाफावसूली दिखी। अगर आने वाले दिनों में ये तनाव बढ़ता है तो इसका असर बाजार पर दिख सकता है। ये हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था जिसमे 26 टूरिस्ट मारे गए। इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। पाकिस्तान ने भी लगभग सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का ऐलान किया और कहा कि भारत ने सिंधु जल रोका तो यह एक्ट ऑफ वॉर होगा।