15 साल बाद भोपाल में स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन
- भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ बने चैंपियन ऑफ चैंपियन
- 52 जिलों के 240 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
भोपाल। भोपाल के रविंद्र भवन में रविवार को गोल्डन क्लासिक सीजन-2 बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन हुई। इसमें बॉडी बिल्डिंग और मेन्स फिजिक के मुकाबले हुए। भोपाल में लगभग 15 साल बाद स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ। भोपाल जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और आयोजन समिति के सदस्य मलिक इकरार ने बताया कि इससे पहले जिला स्तर पर गोल्डन क्लासिक का सीजन-1 भी हुआ था। कॉम्पिटिशन में प्रदेश भर के 52 जिलों से 240 खिलाड़ी आए। यह प्रतियोगिता लगभग 55 किलो से 100 प्लस वेट केटेगरी में हुई। वहीं, मैन फिजिक कॉम्पिटिशन दो कैटेगरी 165 सेंटीमीटर से कम और इससे ज्यादा हाइट वालों की हुई। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के माध्यम से आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों के आवास और भोजन की व्यवस्था की थी। कॉम्पिटिशन की इनामी राशि 4 लाख रुपए थी।
भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ बने चैंपियन ऑफ चैंपियन
कॉम्पिटिशन में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ ने जीता। वहीं, ग्वालियर के राजीव साहू को बेस्ट इंप्रूव बॉडी, भोपाल के मोहम्मद अख्तर को बेस्ट पोजर और हरदा के मिर्जा जमाल को बेस्ट मस्कुलर बॉडी का खिताब मिला। मुख्य अतिथि के तौर पर हरिओम जटिया, राजेश प्रसाद मिश्रा, कैलाश शर्मा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर हुसैन, भोपाल बॉडी बिल्डिंग संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र राहुरीकर, महेश शर्मा, गीत धीर, आजम खान, इसरार मलिक, आसिफ खान और सीमा वर्मा रहे। वहीं, निर्णायक के तौर पर आशीष टॉक एवं माज कुरैशी मौजूद रहे।