एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने धार्मिक विवाद के चलते इस्तीफा दिया
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने धार्मिक विवाद के चलते ये इस्तीफा दिया है. एसजीपीसी ने हाल ही में तख्त दमदमा साहिब, तलवंडी साबो के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटा दिया था. अकाल तख्त साहिब जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने का विरोध किया है. इस बीच अब हरजिंदर सिंह धामी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, अकाली दल ने मुझे बहुत बड़ा सम्मान दिया है, मुझे टोहड़ा जी के साथ काम करने का मौका दिया. लगातार चार साल मुझे एसजीपीसी अध्यक्ष के पद से सम्मान दिया. मैं अकाली दल के नेताओं और अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं. अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं सभी से माफी मांगता हूं.
हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार बने थे अध्यक्ष
हरजिंदर सिंह धामी अक्टूबर 2024 में चौथी बार SGPC अध्यक्ष चुने गए थे. चुनाव में अकाली दल की तरफ से एसजीपीसी अध्यक्ष पद के लिए हरजिंदर सिंह धामी और अकाली दल सुधार लहर से बीबी जागीर कौर उमीदवार थी. इस चुनाव में अकाली दल की तरफ से एसजीपीसी अध्यक्ष पद के लिए हरजिंदर सिंह धामी और अकाली दल सुधार लहर से बीबी जागीर कौर उमीदवार थी. तब कुल 142 वोट पड़े थे, जिसमें से हरजिंदर सिंह धामी को 107 और बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले जबकि दो वोट रद्द कर दिए गए.