सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी, 76,800 पर कारोबार
- निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; एनर्जी और एफएमसीजी शेयर्स में बढ़त
मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी 30 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,800 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त है, ये 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज एनर्जी और एफएमसीजी शेयर्स में तेजी है। वहीं आईटी और ऑटो शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।
जापान के निक्केई में 0.21 प्रतिशत की तेजी
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.21 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी आज बंद है। एनएसई के डेटा के अनुसार, 29 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 2,586 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 1,792 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 29 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.31 प्रतिशत की गिरकर 44,713 पर बंद हुआ। एसएण्डपी 500 इंडेक्स 0.47 प्रतिशत गिरकर 6,039 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 0.51 प्रतिशत की गिरावट रही।