• निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी 
  • फार्मा और आईटी शेयर्स में बढ़त

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 400 अंक की बढ़त के साथ 78,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो और आईटी शेयर्स में बढ़त है। वहीं एनर्जी और मेटल शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ का दूसरा दिनइंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ का आज दूसरा दिन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।