सेंसेक्स 700 अंक नीचे 81,000 पर कारोबार कर रहा
![](ws/sabkikhabarcom/news/202412/sheyar-5.jpg)
- निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा फिसला
- बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (16 दिसंबर) को सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की गिरावट है। ये 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। एनएसई का निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत नीचे है। ऑटो, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 0.50 प्रतिशत नीचे हैं। वहीं निफ्टी मीडिया और रियल्टी इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत ऊपर है।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.16 प्रतिशत की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.90 प्रतिशत की गिरावट है। चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एनएसई के डेटा के अनुसार, 16 दिसंबर को विदेशी निवेशकों की नेट सेल 278.70 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों की नेट सेल 234.25 करोड़ की रही।