विधि विज्ञान प्रयोगशाला के साइंटिस्ट लापता
![](ws/sabkikhabarcom/news/202501/pankaj.jpg)
- डिपार्टमेंटल इंटरव्यू के लिए दिल्ली गए थे
- चार दिन से परिजनों से संपर्क नहीं किया
भोपाल। भोपाल के विधि विज्ञान प्रयोगशाला के एक वैज्ञानिक पिछले चार दिन से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। बुधवार रात उनकी गुमशुदगी कोलार थाने में दर्ज कराई है। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। दिल्ली के एक स्टेशन पर उनकी लास्ट लोकेशन ट्रेस की गई थी। इसके बाद से ही उनका मोबाइल फोन लगातार बंद है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनको तलाशने के दावे कर रही है। पुलिस के मुताबिक पंकज मोहन (51) साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक हैं और कोलार इलाके में रहते हैं। 18 जनवरी को वह अपने घर से एक इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने का बोलकर निकले थे। इसके बाद से ही उनके संबंध में कोई खबर नहीं मिली है। जिसके बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पंकज के साथियों के साथ परिजन थाने पहुंचे और थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।
19 जनवरी को होना था इंटरव्यू
पंकज मोहन कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजस्व कॉलोनी में रहते हैं। 19 जनवरी को दिल्ली में उनका एक विभागीय इंटरव्यू होना था और इसी के चलते 18 जनवरी की शाम वो गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन अगले दिन वह इंटरव्यू देने नहीं पहुंचे। उसके बाद से ही उनकी कोई जानकारी भी नहीं मिली। परिजनों और साथियों ने लगातार उनसे कॉल पर संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हुआ। तब पुलिस को सूचना दी गई।
स्टेशन स्थित एटीएम से ट्रांजैक्शन किया
पुलिस की शुरूआती जांच में साफ हुआ कि उन्होंने दिल्ली में स्थित एक स्टेशन के एटीएम बूथ से एक ट्रांजैक्शन किया गया है। जिसके बाद कोलार पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई है। उनकी लास्ट लोकेशन भी इसी स्टेशन के करीब मिली है।
उज्जैन में था परिवार
पंकज मोहन का परिवार उज्जैन में था। उनका ससुराल उज्जैन में है, जहां एक कार्यक्रम था। 17 जनवरी को वहां से लौटने के बाद पंकज कोलार स्थित घर आए। यहां से जरूरी सामान बैग में रखकर वह 18 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उनके परिवार में एक बेटा और पत्नी है। पत्नी गृहिणी हैं।
तीन पुलिसकर्मी दिल्ली में कर रहे हैं तलाश
कोलार थाने के एसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद अहमद और आरक्षक कंचन यादव दिल्ली पहुंचे गए हैं। पहले पंकज की लोकेशन दिल्ली के स्टेशन के पास मिली थी। लेकिन अब लगातार बदल रही है। हालांकि पुलिस की टीम उन्हें ट्रेस कर रही है। दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द तलाश लिया जाएगा।