ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित का नाम नहीं

-
मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया
-
कोहली समेत भारत के 5 प्लेयर शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क। ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं रखा। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया, उनकी टीम के 4 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली। भारत से विराट कोहली समेत 5 प्लेयर्स को शामिल किया गया। वहीं अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया। अफगानिस्तान से भी 2 प्लेयर्स को जगह मिली। मेजबान पाकिस्तान समेत बाकी 5 देशों के एक भी प्लेयर को टीम में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। उन्होंने फाइनल में हिसाब बराबर किया और 252 रन के टारगेट के सामने 76 रन की पारी खेल दी। उनकी पारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रोहित की कप्तानी में टीम अजेय रहते हुए चैंपियन बनी। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 41, पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उनके नाम 36 की औसत से 180 रन रहे। उन्होंने टूर्नामेंट का इकलौता कैच फाइनल में डेरिल मिचेल का पकड़ा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी XI में रोहित की ओपनिंग पोजिशन पर न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को रखा गया है। उनके अलावा कीवी टीम से ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, कप्तान मिचेल सैंटनर और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी शामिल किया गया। रचिन ने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 2 शतक लगाकर 263 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। फिलिप्स ने 59 की औसत से 177 रन बनाए, उन्होंने 2 विकेट लिए और 5 कैच भी पकड़े। सैंटनर ने 4.80 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए। वहीं हेनरी 4 मैचों में 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने।