एमपी पीएससी परीक्षा में पूछे गए दमोह से जुड़े सवाल

- नरसिंहगढ़ सीमेंट फैक्ट्री और सिंगरामपुर कैबिनेट बैठक
दमोह। परीक्षा के दौरान काफी सख्ती बरती गई। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की गेट पर ही चेकिंग की गई। हाथ में बंधे कलावा और गले में पहने ताबीज व माला को चाकू से काटकर उतरवा दिया गया। रविवार को एमपी पीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दमोह के परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा में दमोह जिले से जुड़े दो सवाल भी छात्रों से पूछे गए, जिनमें नरसिंहगढ़ सीमेंट फैक्ट्री और सिंगरमपुर में हुई कैबिनेट बैठक से संबंधित प्रश्न शामिल थे। स्थानीय मुद्दों पर आधारित प्रश्नों ने परीक्षार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 1040 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से पहली पाली में 853 और दूसरी पाली में 844 अभ्यर्थी शामिल हुए।
दमोह से जुड़े इन प्रश्नों ने खींचा ध्यान
परीक्षार्थी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि परीक्षा में दमोह से संबंधित दो महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए।
पहला प्रश्न था- नरसिंहगढ़ सीमेंट फैक्ट्री किस जिले में स्थित है? जिसके लिए भिंड, सतना, दमोह, मुरैना चार विकल्प दिए गए थे। यह सभी को पता है कि सीमेंट फैक्ट्री दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में स्थित है।
दूसरा प्रश्न था- सिंगरमपुर में आयोजित मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक से संबंधित था, जो अन्न प्रोत्साहन और राशि प्रोत्साहन योजनाओं से जुड़ा हुआ था। परीक्षार्थियों को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि करंट अफेयर्स के प्रश्न 2020 के थे।
परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया
परीक्षार्थी वैष्णवी शर्मा ने पेपर को सरल बताते हुए कहा कि दो-तीन महीने की अच्छी तैयारी से पहले प्रयास में ही सफलता संभव है। गणित में त्रिभुज से संबंधित प्रश्न और हिंदी में समास पर आधारित प्रश्न विशेष रूप से पूछे गए। परीक्षार्थी प्रियांशी गौतम ने बताया कि पेपर काफी अच्छा था और ज्यादातर प्रश्न करंट अफेयर्स से आए थे।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज और कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहीं।
ताबीज और कलावा उतरवाए गए
परीक्षा के दौरान काफी सख्ती बरती गई। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की गेट पर ही चेकिंग की गई। हाथ में बंधे कलावा और गले में पहने ताबीज व माला को चाकू से काटकर उतरवा दिया गया। जूते उतरवाए गए और केवल स्लीपर-चप्पल पहने विद्यार्थियों को ही अंदर जाने दिया गया। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।