भगवंत मान: अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट 5 फरवरी 2025 को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी. इस विमान में 104 भारतीय नागरिक थे. अब सूत्रों के के अनुसार, अमेरिका से दूसरा विमान 119 अवैध भारतीयों को लेकर आज 15 फरवरी को रात 10 बजे तक अमृतसर हवाई अड्डे पहुंच सकता है.  ऐसे में अब फ्लाइट के पंजाब में उतरने को लेकर सिसायत तेज हो गई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया है कि अमृतसर में अमेरिकी विमान की लैंडिंग राज्य को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी अब भगवंत मान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, बुनियादी बात है यह है कि जो लोग अमेरिका गए थे, चाहे वो पंजाब से थे या गुजरात से थे या हरियाणा से थे, वो सभी आर्थिक मौके के लिए अमेरिका गए थे.

विमान दिल्ली में भी लैंड कर सकता था- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा, भगवंत मान की बात बिल्कुल सही है कि उनको पंजाब में क्यों लाया जा रहा है? यह विमान दिल्ली में भी लैंड कर सकता था. आप क्या संदेश देना चाह रहे हैं? आप यह संदेश देना चाहते हैं कि जो लोग बाहर जाते हैं वो सिर्फ पंजाब से जाते हैं.

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने क्या कहा?
वहीं भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, भगवंत मान ने जो कहा वह केवल सुर्खियां बटोरने के लिए था. यह सब अर्थहीन था. फ्लाइट को दिल्ली में उतारना चाहिए था. पंजाब को किसी भी तरह से बदनाम नहीं किया जा रहा है. पंजाब में बहुत सारे एनआरआई हैं और वे हमारी अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर योगदान देते हैं. पंजाबी विदेश में खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

उन्होंने कहा, "इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अप्रवासियों को रोकने के लिए सरकारें क्या कर रही हैं? राज्य सरकार ने हमारे लोगों को रोजगार देने के लिए क्या किया है और राज्य की कानून व्यवस्था कैसी है? पंजाब के लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं, इसलिए वे अमेरिका जाना पसंद करते हैं. यूरोप और यूएई में भी बड़ी संख्या में भारतीय प्रवास कर रहे हैं. यह हमारे देश की स्थिति को दर्शाता है. बीजेपी और आप सरकार को इस पर गौर करना चाहिए."

सीएम ने क्या कहा? 
सीएम भगवंत मान कहा कि बीजेपी की सरकार पंजाब के साथ भेदभाव करती है और राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं चूकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार साजिश के तहत अप्रवासियों को अमृतसर ला रही है. मान ने बताया कि अमेरिका से आने वाले दूसरे जत्थे में सिर्फ 67 पंजाब के हैं, जबकि हरियाणा के 33, गुजरात के 8, यूपी के 3 पैसेंजर हैं. इसके अलावा गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के भी दो-दो अप्रवासी है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का भी एक-एक पैसेंजर है.