भोपाल में जैविक हस्तशिल्प मेला अनंत महोत्सव का आयोजन

-
28 फरवरी से 2 मार्च तक गौहर महल में होगा कार्यक्रम
-
कविश सेठ देंगे प्रस्तुति
भोपाल। भोपाल के गौहर महल में जैविक किसान एवं स्थानीय हस्तशिल्प बाजार अनंत मंडी के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। अनंत महोत्सव का आयोजन तीन दिन तक है। इसकी शुरुआत 28 फरवरी दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगी जो 2 मार्च तक चलेगी। गायक कविश सेठ इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देंगे।
कस्टमर को ऑर्गेनिक फार्मर्स से जोड़ने का प्लेटफार्म
अनंत मंडी वॉलिंटियर सौम्या जैन ने बताया कि अनंत मंडी एक जैविक किसान मंडी और एक हस्तशिल्प मंडी है। इसमें ऑर्गेनिक फार्मर्स, कम्युनिटी को बढ़ावा देना, हेल्थ और लाइफस्टाइल को प्रमोट किया जाता है। अनंत महोत्सव कस्टमर को ऑर्गेनिक फार्मर्स और लोकल स्मॉल बिजनेस ऑनर से जोड़ने का एक प्लेटफार्म है।
60 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे
इस बार 60 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे, जिसमें जैविक किसान सब्जियां, फल, अनाज, कच्ची घानी तेल, मसाले, महाराष्ट्र के अंबाड़ी से बने उत्पाद एवं अन्य जैविक उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। हस्तशिल्प में हस्तनिर्मित आभूषण, सजावट के सामान, डायरियां, मेक्रम बैग, जरी-जरदोजी के बटुए एवं अन्य उत्पाद, रसायन मुक्त स्किन केयर, बुक स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
पैनल डिस्कशन और कल्चरल परफॉर्मेंस भी होंगी
28 फरवरी से 2 मार्च तक तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन और कल्चरल परफॉर्मेंस भी होंगी। वहीं पॉटरी, मैक्रैम, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, लिप्पन आर्ट, इको गुलाल, हस्तनिर्मित स्किन केयर, सब्जी बाग जैसे विषयों पर कार्यशालाएं होंगी। हेल्थी लाइफस्टाइल फॉर यूथ, अहिंसक स्थानीय अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर एक्सपर्ट्स अपने विचार साझा करेंगे। वहीं ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें कच्छ की दाबेली, मिलेट डोसा, दाल पकवान, फलाफेल हम्मस, ज्वार लिट्टी चौका, कोदो कटलेट, रागी शुगरफ्री केक जैसे स्वादिष्ट व्यंजन होंगे।
तीन दिनों तक चलेगी कल्चरल परफॉर्मेंस
- पहला दिन : मुंबई से गायक कविश सेठ की प्रस्तुति, शिवानी द्वारा कथक प्रस्तुति, ड्रम सर्कल।
- दूसरा दिन : धूनी बैंड, सारा मेहदी और समर मेहदी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति, मैजिक शो, ड्रम सर्कल।
- तीसरा दिन : मालवा महिला कबीर यात्रा द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां, मैजिक शो।