कॉमेडियन कुणाल को मुंबई पुलिस का समन

-
11 बजे तक पेश होने को कहा
-
एकनाथ शिंदे बोले- व्यंग्य की सीमा होनी चाहिए
मुंबई । महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन भेजा है। इसमें उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। हालांकि, कुणाल इस समय मुंबई में नहीं हैं। इस बीच विवाद पर एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा- हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन उसकी सीमा होनी चाहिए। यह तो ऐसा है जैसे किसी के खिलाफ बोलने की सुपारी ली गई हो। इधर, सोमवार रात विवाद होने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन आया। कुणाल ने सोशल मीडिया x पर कहा- वह माफी नहीं मांगेंगे। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है। यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार (फर्स्ट डिप्टी CM) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी CM) के बारे में कहा था।कामरा ने आगे कहा- मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। दरअसल, 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन 'ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय... है।' जिस पर विवाद हुआ।