कोहरे से मुंबई-इंदौर फ्लाइट डायवर्ट, भोपाल में उतरी
![](ws/sabkikhabarcom/news/202501/viman-2.jpg)
- मप्र के कई शहरों में तेज धूप से चढ़ा पारा
- दो दिन बाद घटने लगेगी सर्दी
भोपाल। मध्यप्रदेश में सुबह कोहरे के बाद दिन में धूप निकल रही है। कई शहरों में लोगों को सर्दी से राहत मिली है। मंगलवार सुबह भोपाल, रीवा-सतना समेत 14 जिलों में हल्का मध्यम कोहरा छाया। जबलपुर में घने कोहरे के साथ सर्द हवा चली। इंदौर में कोहरे के कारण मुंबई से आने वाली फ्लाइट नंबर 6 ई 294 लैंड नहीं हो सकी। उसे भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट ने सुबह 6:40 बजे की जगह 6:54 पर टेक-ऑफ किया था। इसे तय समय पर 8 बजे इंदौर आना था, लेकिन यहां कोहरा अधिक होने के कारण फ्लाइट को भोपाल डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, भोपाल से यात्रियों को बस के जरिए इंदौर भेजा गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश होने का अनुमान है। 2 दिन के बाद तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। बुधवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश हो सकती है।
बर्फीली हवा का असर कम
मध्यप्रदेश में अभी मौसम का मिला-जुला असर है। कहीं रात में तेज ठंड है तो कुछ शहरों में पारा 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा और दिन में गर्मी बढ़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से ये बदलाव देखने को मिल रहा है।