• एक साथ आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) का रिजल्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से जारी कर दिए हैं। 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। छात्र https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digilocker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। एप में Know Your Result विकल्प का चयन कर, अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट देखा जा सकता है। मध्यप्रदेश सरकार और मंडल ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें। किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें।

बता दें कि इस साल लाखों विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं और अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। विद्यार्थी एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए दो डिटेल्स की जरूरत होंगी। रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर। नतीजे जारी होने पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट और मार्कशीट चेक कर सकेंगे।