• 19 मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 21 मार्च को

भोपाल। एमपी बोर्ड ने  2025 परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया है। इस संशोधन के अनुसार, 12वीं की नेशनल स्कूल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क और दसवीं के विज्ञान का पेपर अब 19 मार्च की जहब 21 मार्च को होगा।। एमपी बोर्ड ने हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के टाइम टेबल में संशोधन किया है। हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा अब दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, को आयोजित की जाएगी। इसी तरह हायर सेकण्डरी परीक्षा की 19 मार्च 2025 बुधवार को आयोजि नेशनल स्कूल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क का पेपर अब यह पेपर 21 मार्च को होगा।
6 माह पहेल हुई थी परीक्षा की तारीखों की घोषणा
दरअसल एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा करीब 6 महीने पहले की थी। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी। हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी। इससे पहले पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान 2 अगस्त 2023 को किया गया था। दरअसल बीते सत्र में 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।