घर के अंदर तलघर बनाकर छिपाई थी शराब

10 दिन की रेकी के बाद 142 बोतल बरामद
भोपाल। घर के अंदर तलघर बनाकर शराब छिपाई गई थी। यहीं से होम डिलीवरी होती थी। दस दिन की रेकी के बाद 142 बोतल शराब बरामद हुई है। राजधानी भोपाल में शराब के एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर के अंदर किचन में तलघर बनाकर शराब की खेप छिपाता था और समय-समय पर उन्हें होम डिलीवरी कर बेचता था। आबकारी विभाग के अमले ने दस दिन की रेकी के बाद तस्कर के घर से 142 बोतल शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि शहर में शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए टीम ने रेकी की। दस दिन की रेकी के बाद खजूरीकला के गोपाल नगर निवासी सुरेश पाटिल के घर दबिश दी। उसके घर के किचर में बने तलघर में 142 बोतल जिसका वजन करीब 116 लीटर है, अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। धाकड़ ने बताया कि पाटिल होम डिलीवरी करता था। उसके पहले से फिक्स ग्राहक हैं, वह उनसे संपर्क कर शराब की तस्करी होम डिलीवरी के जरिए कराता था। इसके लिए उसने कुछ युवकों को हायर करके रखा था। आबकारी अमला होम डिलीवरी करने वाले युवकों की तलाश कर रही है। यह गिरोह कितने समय से संचालित था, इसका पता लगाया जा रहा है। यह तस्कर एक अप्रैल को समाप्त हुए ठेके के ठेकेदारों से बड़ी मात्रा में शराब कम दाम में खरीदी थी, वहीं शराब यह होम डिलीवरी के जरिए तस्करी कर रहा था।