• रेड लाइट पर रुकी ज्वेलर की गाड़ी, अचानक शीशा टूटा और बैग गायब

नई दिल्ली। मंगलवार रात पुलिस को अशोक विहार फेज तीन स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कार से चोरी होने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता विजय मिले। उन्होंने बताया कि उनकी करोलबाग में ज्वेलरी की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद बैग में करीब एक करोड़ कीमत के गहने लेकर घर जा रहे थे। दिल्ली के भारत नगर इलाके में दुकान से घर जा रहे ज्वेलर की कार से बदमाशों ने बैग चुरा लिया। बैग में करीब एक करोड़ के गहने थे। बदमाशों ने लालबत्ती पर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ज्वेलर की शिकायत पर भारत नगर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को अशोक विहार फेज तीन स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कार से चोरी होने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता विजय मिले। उन्होंने बताया कि वह परिवार सहित शालीमारबाग इलाके में रहते हैं। उनकी करोलबाग में ज्वेलरी की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद बैग में करीब एक करोड़ कीमत के गहने लेकर घर जा रहे थे। लक्ष्मीबाई कॉलेज के लालबत्ती पर वह रुके।
इसी दौरान उनकी कार का शीशा टूटा और एक युवक पिछला गेट खोलकर सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने गुलेल गैंग के बदमाशों के वारदात में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। इस गैंग के बदमाश गुलेल मारकर कार का शीशा तोड़ते हैं और फिर उनका सहयोगी कार का दरवाजा खोलकर उसमें रखे सामान को गायब कर देते हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।