खौलते तेल से भरी कढ़ाई में गिरा मासूम
![](ws/sabkikhabarcom/news/202501/masum.jpg)
- चाचा की सगाई कार्यक्रम में हुआ हादसा
- एक दिन चले इलाज के बाद मौत
भोपाल। निशातपुरा इलाके में दो साल का मासूम खौलते हुए तेल की कढ़ाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसा बच्चे के चाचा की सगाई समारोह के दौरान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई सुखबीर यादव के मुताबिक शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू व्यापारी हैं। उनके दो बेटे हैं, एक बेटा अक्षय साहू दो साल है और दूसरा बेटा 7 साल का है। बीती 20 जनवरी को राजेश के परिवार में सगाई का कार्यक्रम संस्कार गार्डन में था। कार्यक्रम लगभग खत्म हो गया था और हलवाई भी चले गए थे। इस दौरान परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे।
खोलते हुए कढ़ाई तक पहुंचा मासूम
तभी दो साल मासूम अक्षय खेलते हुए और गर्म तेल से भरी हुई कढ़ाई के पास पहुंच गया। जैसे ही उसके पिता की नजर पड़ी तो वह दौड़कर गए, लेकिन तब तक मासूम कढ़ाई में गिर गया था। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह 50 प्रतिशत तक झुलस गया है।
एक दिन चले इलाज के बाद मौत
मंगलवार की रात उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिवार अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।