इंदौर निगमायुक्त की चेतावनी- शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं संस्थाएं

-
नहीं तो निगम करेगा सफेद रंग
-
चौराहों पर छांव के बहाने कंपनियों के प्रचार
इंदौर । बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर में कई जगह संस्थाओं ने शेड लगाए है। इन शेड के आड़ में विज्ञापन लगाए गए हैं। इसे लेकर नगर निगम ने चेतावनी दी है। निगमायुक्त ने कहा कि संस्थाओं को विज्ञापन हटाने को कहा है अगर वे विज्ञापन नहीं हटाते है तो नगर निगम इन शेड पर सफेद रंग करा देगा।
दरअसल, शहर के कुछ चौराहों पर जैसे पलासिया, हाईकोर्ट चौराहा आदि जगह पर संस्थाओं द्वारा शेड लगाए गए है। हालांकि ये शेड लोगों को गर्मी में धूप से बचाने के लिए लगाए गए है। मगर इन शेड पर विज्ञापन लगा दिए गए है, जिसे लेकर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इन शेड को लगाने वालों को चेतावनी दी है।
विज्ञापन नहीं हटा तो होगा सफेद रंग
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि गर्मी में दो पहिया वाहन चालकों, राहगीरों को धूप से बचाने के लिए कई संस्थाओं ने ग्रीन नेट लगाने का निवेदन किया था। इसके बाद उन्होंने चौराहों पर शेड लगा दिए। पक्के शेड लगाए और उन पर विज्ञापन कर दिया, जो बिल्कुल भी नियमसंगत नहीं है। ऐसे सभी लोगों को चेतावनी दी है कि या तो वे उन्हें हटा ले या विज्ञापन को हटा दे। क्योंकि हम सेवा करने के भाव से आए है, लेकिन नियमों का पालन करना सभी के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे सभी लोगों को समय दिया है जो स्ट्रक्चर है वह जनहित में उपयोगी है, इससे धूप से बचाव हो रहा है। अगर विज्ञापन नहीं हटते है तो हम सफेद पेंट कर देंगे।
कई जगह लगी है हरी नेट
उल्लेखनीय है कि चौराहों पर तेज गर्मी में खड़े रहना दो पहिया वाहन चालाकों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में वे चौराहे के पास पेड़ की छांव के नीचे रुक जाते है। ऐसे में ग्रीन नेट या इस तरह के शेड से धूप से बचाव हो जाता है और वे चौराहे पर रुक जाते है। गौरतलब है कि पिछले साल भी गर्मी में अधिकतर चौराहे पर ग्रीन नेट लगाई गई थी, जिससे वाहन चालकों को धूप में चौराहे पर खड़े रहने के दौरान राहत मिली थी। इस बार ग्रीन नेट और इन शेड के कारण गर्मी में चौराहे पर रुकने में कुछ समय के लिए धूप से राहत मिल रही है।