• यहां पहली बार वनडे खेलेंगी दोनों टीमें 
  • अर्शदीप-पंत को मिल सकता है मौका

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत ने इंग्लिश टीम को दोनों वनडे में 4-4 विकेट से हराकर पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से कप्तान रोहित शर्मा अपनी परफेक्ट टीम के कॉम्बिनेशन की तलाश में होंगे। अहमदाबाद में टीम ने अपना आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में खेला था। जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां वनडे में पहली बार इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगे।
मैच डिटेल्स, तीसरा वनडे
तारीख- 12 फरवरी
समय- टॉस- 1:00 पीएम मैच स्टार्ट- 1:30 पीएम
स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद