सोना ₹91,014 पर पहुंचा, चांदी ₹92,910 किलो पर आई
Updated on 5 Apr, 2025 11:12 AM IST BY SABKIKHABAR.COM
नई दिल्ली। इस हफ्ते सोने के दाम में बढ़त और चांदी के दामों में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 29 मार्च को सोना 89,164 रुपए पर था, जो अब (5 अप्रैल) को 91,014 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,850 रुपए बढ़ी है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 1,00,892 रुपए पर थी, जो अब 92,910 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 7,982 रुपए कम हुई है। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए और 3 अप्रैल को सोने ने 91,205 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।