नए साल में मप्र में गोदरेज का सबसे बड़ा सौदा
- 206 करोड़ में खरीदी जमीन
- पिछले साल भी इंदौर में किया था 200 करोड़ का निवेश
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गोदरेज ग्रुप ने नए साल पर 206 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा जमीन सौदा किया है। इस सौदे की रजिस्ट्री गुरुवार को की गई। रियल एस्टेट विशेषज्ञों का कहना है कि यह 2025 का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। गोदरेज प्रोजेक्ट डेवलपमेंट्स लिमिटेड ने यह जमीन 24.30 एकड़ मांगलिया गांव, तहसील सांवेर में हेरिटेज डेवलपर्स (विजय मीरचंदानी) से खरीदी है।
गाइडलाइन से पांच गुना अधिक कीमत
इस जमीन का सरकारी गाइडलाइन मूल्य केवल 37.60 करोड़ रुपए है, लेकिन गोदरेज ने इसे 206 करोड़ रुपए में खरीदा। यह भुगतान एक ही चेक के माध्यम से किया गया। इस सौदे से मप्र शासन को 7.13 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। पंजीयन प्रक्रिया वरिष्ठ उप पंजीयक प्रशांत पाराशर द्वारा पूरी की गई। इस सौदे को लेकर वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा ने कहा कि इंदौर अब रियल एस्टेट निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। यहां कॉर्पोरेट निवेश की बढ़ती प्रवृत्ति हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और फ्लैट्स में संगठित विकास को बढ़ावा दे रही है।
2024 में भी गोदरेज ने किया था बड़ा निवेश
गोदरेज की इंदौर में एंट्री 2024 में हुई थी, जब उसने ग्राम शहाणा, तहसील सांवेर में 47 एकड़ जमीन 200 करोड़ रुपए में खरीदी थी। यह जमीन गाइडलाइन से 13 गुना अधिक कीमत पर खरीदी गई थी। इस सौदे से सरकार को 5.26 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।
टियर-2 सिटी के रूप में इंदौर की प्राथमिकता
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर-उज्जैन रोड पर अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए 46 एकड़ जमीन खरीदी है। यह सौदा सीधे किसान से किया गया था। गोदरेज ने पुणे और बेंगलुरु के बाद टियर-2 शहरों में इंदौर को चुना है। यह मप्र में किसी कॉर्पोरेट का पहला प्लॉटिंग प्रोजेक्ट होगा।