गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का नाम अब अंबेडकर ब्रिज
![](ws/sabkikhabarcom/news/202501/cm_3-7.jpg)
भोपाल के सबसे लंबे ब्रिज से गुजरेगा 60 फीसदी ट्रैफिक
&0 की बजाय 5 मिनट में तय होगी दूरी
भोपाल। भोपाल के सबसे लंबे त्रत्र (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर से ट्रैफिक की शुरुआत आज गुरुवार से हो गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने ब्रिज का उद्घाटन किया। सीएम ने ब्रिज का नाम अंबेडकर के नाम पर करने की घोषणा की है। इस ब्रिज से एमपी नगर का 60 प्रतिशत ट्रैफिक यानी 6 हजार गाड़ियां गुजरेगी। पौने & किमी ब्रिज से सिर्फ 5 मिनट में यह दूरी पूरी हो जाएगी, जबकि पहले जाम की वजह से &0 मिनट से अधिक लग जाते थे।
अंबेडकर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम ने की ये घोषणाएं...
भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर को जोड़कर राजधानी की वृहद योजना ला रहे हैं।
एमपी में पुल, पुलिया और सड़कों के लिए गुजरात मॉडल लागू करेंगे।