• सीएम ने सहायता राशि दो से बढ़ाकर चार लाख की

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी और सहायता राशि को दो लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने की घोषणा की। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी की सुबह भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसमें पांच श्रद्धालु मध्य प्रदेश के शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भगवान महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिजनों को शक्ति और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री यादव ने दुर्घटना को अत्यधिक पीड़ादायी बताते हुए कहा कि सरकार शोकाकुल घड़ी में परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि दो-दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार-चार लाख रुपये करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, भगदड़ में उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसमें से 25 की पहचान हो गई है। वहीं, 60 लोग घायल हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।