पहले रेकी, फिर बदमाशों ने तोड़ा ताला, लाखों का माल समेटकर कार से इंदौर भागे

-
पुलिस ने दो को पकड़ा
उज्जैन । उज्जैन में चोरी की वारदात को करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर 6 लाख कीमत की बलेनो कार के साथ 5.62 लाख के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। उज्जैन में बोहरा समाज की महिला के घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी करने वाले 2 बदमाशों को कैमरों की मदद से पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने एक दिन रेकी की और दूसरे दिन चोरी करने के बाद कार से भाग निकले थे।
खाचरौद एसडीओपी पुष्पा प्रजापत ने बताया कि सैफी गली में रहने वाली बोहरा समाज की 60 वर्षीय सुरैया पति स्व. हकीमउद्दीन मडावदावाला ने 8 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने अज्ञात बदमाशों द्वारा घर का ताला तोड़कर 5.82 लाख के आभूषण, हजारों रुपए नगद, बैंक पासबुक और चेकबुक समेत अन्य समान चोरी होने की बात कही थी। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने टीम के साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया। जिसमें 3 बदमाश दिखाई दिए। बदमाश बलेनो कार से आए थे। फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू की गई, जिससे पता चला कि बदमाश इंदौर की ओर भागे हैं।
आरोपियों से चोरी का माल बरामद
एसआई आरसी दलोदिया, एसआई प्रकाश डाबर, प्रधान आरक्षक गोपाल चावला, नरेंद्रसिंह, आरक्षक विशाल मेवाड़ा के साथ सायबर सेल से आरक्षक कृष्णा की टीम को रवाना किया गया। जहां से समीर पिता नासिर पठान (24) निवासी खजराना इंदौर और प्रकाश पिता भंगडा (40) निवासी टांडा धार (हाल मुकाम कृष्णबाग कॉलोनी, खजराना, इंदौर) को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में साथी इकबाल पिता जफर हुसैन के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। टीम ने गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। उनकी निशानदेही पर 6 लाख कीमत की बलेनो कार के साथ 5.62 लाख के सोने के आभूषण बरामद किए गए। इनमें 8 नग टॉप्स, 2 पेंडल, 3 अंगूठी, 2 चेन, 3 सोने के तार सहित स्टोन और पासपोर्ट शामिल हैं। वहीं, प्रकाश की निशानदेही पर एक अंगूठी, दो टॉप्स, एक पेंडल और पासबुक के साथ 2 चेकबुक बरामद की गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नगद रुपये इकबाल के पास हैं। अब उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले रेकी, फिर की चोरी की वारदात
एसडीओपी पुष्पा प्रजापत ने बताया कि वारदात के समय सुरैया मडावदावाला नमाज पढ़ने के लिए गई थीं। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे एक दिन पहले रेकी कर गए थे। उन्हें समझ आ गया था कि रमजान में कई बोहरा परिवार घर पर नहीं होते हैं। दूसरे दिन मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया था। एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि 8 मार्च को सुरैया (60) निवासी सैफी गली, खाचरौद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह रमजान के कारण रोजाना नमाज पढ़ने जाती हैं। 7 मार्च को शाम 6 बजे वह घर पर ताला लगाकर नमाज और इफ्तारी के लिए गई थीं। शाम करीब 7:15 बजे वापस लौटीं तो दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में गहने समेत अन्य सामान नहीं था। अब पुलिस तीसरे आरोपी इकबाल की तलाश में जुटी है, ताकि चोरी का बचा माल भी बरामद किया जा सके।