इंडिगो की नई सेवा, सप्ताह में चार दिन जाएगी 
जगन्नाथपुरी की यात्रा होगी आसान

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट से नए साल में एक और सीधी उड़ान की शुरुआत होने जा रही है। 7 फरवरी से इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। यह उड़ान इंदौर को उड़ीसा से सीधे जोड़ेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को फायदा होगा। इस उड़ान का सबसे बड़ा फायदा जगन्नाथ पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके अलावा, भुवनेश्वर पूर्वी भारत का एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, जिससे व्यापार के लिहाज से यह फ्लाइट महत्वपूर्ण साबित होगी। ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक, यह इंदौर से ओडिशा को जोड़ने वाली पहली सीधी उड़ान होगी। इससे न केवल भुवनेश्वर बल्कि ओडिशा के अन्य शहरों तक पहुंचने में यात्रियों को सुविधा होगी। इंडिगो एयरलाइंस नए साल में भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पांच नई उड़ानें शुरू करने जा रही है, इनमें इंदौर से भुवनेश्वर की सीधी उड़ान भी शामिल है, जो दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।
यह रहेगा शेड्यूल
- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से सुबह 11.35 पर रवाना होकर दोपहर 1.30 पर इंदौर पहुंचेगी।
- सोमवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7.45 पर इंदौर से रवाना होकर रात 9.35 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी।
- बुधवार को यह फ्लाइट दोपहर दो बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3.50 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी।
भुवनेश्वर से डेढ़ घंटे में पहुंच सकते हैं जगन्नाथपुरी
इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथपुरी जाते हैं, जिसे चार धामों में से एक प्रमुख धाम माना जाता है। यह हिंदुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। भुवनेश्वर से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथपुरी के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट भुवनेश्वर ही है। नई फ्लाइट शुरू होने से श्रद्धालु इंदौर से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करके मात्र एक से डेढ़ घंटे में सड़क मार्ग से जगन्नाथपुरी पहुंच सकते हैं। जगन्नाथपुरी का रथयात्रा उत्सवपुरी का सबसे बड़ा उत्सव रथयात्रा है, जो हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। 2025 में यह रथयात्रा 27 जून को आयोजित होगी। नई फ्लाइट से इस उत्सव में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।
जनवरी में शुरू हो सकती है फ्लाइट
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय से मांग की जा रही थी। अब तक भुवनेश्वर या जगन्नाथपुरी जाने के लिए यात्रियों को इंदौर से हैदराबाद या दिल्ली होकर भुवनेश्वर की फ्लाइट लेनी पड़ती थी। नई सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे। कटारिया ने कहा कि यह फ्लाइट इंदौर का पूर्वी भारत से मजबूत कनेक्शन बनाएगी और व्यापार व पर्यटन दोनों के लिहाज से फायदेमंद साबित होगी।