• खुद फोन कर भोपाल पुलिस को बताया फिर सुसाइड किया
  • कमरे में मिले दोनों शव

भोपाल। भोपाल के बंगरसिया स्थित कॉलोनी में रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1:30 बजे गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। उसने पत्नी को दो से ज्यादा गोलियां मारी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 में खुद कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव खून से लथपथ हालत में मिला। पास ही पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी इंसाफ राइफल आठ कारतूस मिले हैं।
जवान बोला-मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है
टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि रविकांत वर्मा (35) और पत्नी रेनू वर्मा (32) सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे। दोनों के दो बच्चे ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। रात करीब 1:30 बजे रविकांत ने कॉल कर बताया कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों को कितनी गोली लगी है। पत्नी की बॉडी में पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों बॉडी का पीएम एम्स अस्पताल में कराया जा रहा है।
दूसरे कमरे में बिलखते मिले दोनों बच्चे
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के शव एक कमरे में थे, जबकि दोनों मासूम दूसरे कमरे में बैठे बिलख रहे थे। गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक पत्नी-पत्नी की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े की आवाज आती थी।