सीएम मोहन यादव ने जापान में निवेश को लेकर की अहम बैठकें
- सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
भोपाल। मुख्यमंत्री ने केडानरेन कमेटी साउथ एशिया के चेयरमैन युजी फुकासावा और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस बैठक में जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज भी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को जापान के विदेश मामलों के संसदीय उपमंत्री हिसाशी मात्सुमोतो से मुलाकात की। इस बैठक में भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने और राज्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री यादव 28 से 31 जनवरी तक जापान के टोक्यो, ओसाका और कोबे के दौरे पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देना और जापानी निवेशकों को आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में आमंत्रित करना है। बैठक के दौरान सीएम यादव ने जापानी कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि उज्जैन के मेडिकल और फार्मा पार्क में कंपनियों को 75 एकड़ जमीन रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर एंडी मेडिकल्स ने मध्य प्रदेश में अपना विनिर्माण संयंत्र इस साल शुरू करने में रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री ने केडानरेन कमेटी साउथ एशिया के चेयरमैन युजी फुकासावा और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस बैठक में जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज भी मौजूद रहे। इसके अलावा, यादव ने टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय इस समिट में 30 से अधिक देशों के 15,000 से ज्यादा निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है।