कैबिनेट बैठक आज: तबादला नीति को मिल सकती है मंजूरी

-
एक मई से 31 मई तक होंगे स्थानांतरण
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में प्रस्तावित है। इसमें कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में तबादला नीति 2025 को स्वीकृति मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इस नई नीति में पूर्व की नीतियों के बिंदुओं को भी समाहित किया गया है। मुख्यमंत्री पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि एक मई से तबादलों पर लगी रोक हटाई जा रही है। बता दें, पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरण नीति का प्रारूप तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। जानकारी के अनुसार तबादला प्रक्रिया इस बार केवल एक महीने एक मई से 31 मई तक चलेगी। जिलास्तर पर तबादले प्रभारी मंत्रियों की सहमति से ही होंगे, जबकि विभागीय स्तर पर स्थानांतरण की सीमा निर्धारित की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में बीते दो वर्षों से नियमित तबादलों पर रोक लगी हुई थी। केवल विशेष परिस्थितियों या प्रशासनिक आवश्यकताओं के चलते सीमित संख्या में स्थानांतरण मुख्यमंत्री समन्वय के माध्यम से किए गए हैं। अब नई नीति के लागू होने से कर्मचारियों के नियमित तबादलों का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।