बुमराह-रेड्डी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड में शामिल
- बीसीसीआई ने नाम लिखने का वीडियो शेयर किया, नीतीश फोटो खींचते दिखे
मेलबर्न। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह और रेड्डी का नाम लिखने का वीडियो जारी किया। 48 सेकंड के इस वीडियो में 21 साल के नीतीश रेड्डी ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम देखते और इसकी फोटो भी खींचते दिखे। बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके, जबकि नीतीश रेड्डी ने पहली पारी में 114 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया था, हालांकि वे दूसरी पारी में एक रन ही बना सके और सोमवार को मैच के आखिरी मुकाबला ड्रॉ कराने में नाकाम रहे। भारत को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।