कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में जुटे नेता
सीएम ने जापान में बापू को याद किया

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बापू को श्रृद्धांजलि दी। सीएम ने जापान के कोबे शहर में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर बापू को याद किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का पूरा जीवन भारतीयों के लिए समर्पित रहा। मु़ख्यमंत्री ने कहा कि अल्बर्ट आइंस्टीन ने गांधी जी के बारे में ठीक ही कहा था कि भविष्य की पीढ़ियों को इस बात पर विश्वास करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा कोई व्यक्ति भी कभी धरती पर आया था।
इधर, भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में लगी बापू की प्रतिमा पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने श्रृद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने बापू को श्रृद्धासुमन अर्पित किया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति की मौजूदगी में बापू को श्रद्धांजलि दी
कर्मचारियों ने 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा
मंत्रालय के सामने पार्क में मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में बापू को दी गई। श्रद्धांजलि ठीक 11:00 बजे सायरन बजाने के साथ ही मौन शुरू हुआ और 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद बापू को पुष्पांजलि देने के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने काम के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा, एमपी हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर्यावास भवन में सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी।