• एक पुलिसकर्मी भी घायल, आज इंदौर जाएगी एसआईटी

भोपाल।  राजधानी में सोमवार को लव जिहाद मामले में अस्पताल से लेकर कोर्ट तक जमकर हंगामा देखने को मिला। कोर्ट में वकीलों ने आरोपियों को पीटा। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस मामले में गठित एसआईटी आज जांच के लिए इंदौर जा सकती है। भोपाल और इंदौर के कॉलेज की छात्राओं को लव जिहाद और उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले में सोमवार को लोगों को आक्रोश देखने को मिला। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस मेडिकल कराने अस्पताल लेकर पहुंची, जहां लोगों ने उनको घेर कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों को पीट दिया। कोर्ट परिसर में वकीलों को देख पुलिस ने आरोपियों को पेशी के ढाई घंटे बाद कोर्ट रूम से पुलिस के भारी बंदोबस्त के बाद बाहर निकाला। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को जुलूस भी निकाला। 
 
200 से 300 वकीलों ने कोर्ट परिसर में घेरा 
लव जिहाद और यौन शोषण के गंभीर मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में हालात उस समय बेकाबू हो गए जब बड़ी संख्या में मौजूद वकीलों ने आरोपियों पर हमला कर दिया। इस दौरान झड़प में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसके चेहरे से खून बहने लगा। जानकारी के अनुसार आरोपी जब कोर्ट परिसर में लाए गए, तो वहां मौजूद करीब 200 से 300 वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए वकीलों ने आरोपियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की, जिससे उनके कपड़े भी फट गए।