स्कूल से गायब रहकर बनाई अटेंडेंस, शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज

भागलपुर। अटेंडेंस बनाकर स्कूल से गायब रहने पर जिले के एक और शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। गुरुजी की इस गलती की वजह से स्कूल के प्रधानाध्यापक भी लपेटे में आ गए हैं। मामला जिले के नवगछिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा का है।
यहां स्कूल से 15 फरवरी को अटेंडेंस बनाकर गायब रहने वाले विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल से उपस्थिति दर्ज करने के बाद विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों की सूचना विभाग को नहीं देने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया पत्र
इसको लेकर डीपीओ एमडीएम सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने पत्र जारी किया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है। दरअसल, शिक्षक के गायब रहने की सूचना मिलने के बाद डीपीओ एमडीएम ने नवगछिया के बीपीएम घनश्याम कुमार से जांच करवाई। जिसमें शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए थे।
शिक्षक और हेडमास्टर से मांगा गया जवाब
प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल से यह जवाब मांगा गया है कि अटेंडेंस बनाने के बाद अगर शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित थे तो इसकी सूचना लिखित रूप से उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई।
वहीं, विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह से यह जवाब मांगा गया है कि अटेंडेंस बनाने के बाद आप किस परिस्थिति में विद्यालय से अनुपस्थित थे। विद्यालय से अनुपस्थित रहने का कारण क्या था, इसे स्पष्ट करें।
डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि अगर जवाब असंतोषजनक पाया जाता है तो विभागीय आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्राविधानों के उल्लंघन के मामले में विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।