निजी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर पर हमला

-
पिता-पुत्र ने पहले बेसबॉल बैट से पीटा, फिर चाकू से किए वार
इंदौर। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित मेघदूत नगर में मंगलवार रात एक निजी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में घायल मैनेजर की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब आरोपी का बेटा मोहल्ले में मैनेजर के बेटे के साथ झूमाझटकी कर रहा था। जब असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार सोनी ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, तो आरोपी और उसका पिता उल्टा उन पर ही टूट पड़े।
पहले बेसबॉल बैट से पीटा, फिर चाकू घोंप दिया
घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। अमित कुमार सोनी जब घर लौटे तो उन्होंने देखा कि आरोपी का बेटा उनके बेटे के साथ मारपीट कर रहा है। उन्होंने तुरंत उसे रोका और उसके पिता अमित कुशवाह को बाहर बुलाकर समझाया। इस बात से नाराज होकर अमित कुशवाह ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया।
आरोपी का बेटा घर से बेसबॉल बैट लेकर आया और सोनी पर हमला कर दिया। मारपीट के बीच अमित कुशवाह ने चाकू निकाला और सोनी के पेट और पसली में वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनी वहीं गिर पड़े।
मां को भी धक्का दिया, पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का केस
घटना के दौरान जब अमित सोनी की मां उन्हें बचाने आईं तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर किसी तरह घायल सोनी को अस्पताल पहुंचाया। देर रात पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए और आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।