• छिंदवाड़ा में शेषराव यादव रिपीट
  • नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को कमान
  • इंदौर अभी भी अटका

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे तो मंत्री प्रहलाद पटेल ने हेलीपैड पर रामस्नेही पाठक का परिचय कराया। पाठक प्रहलाद पटेल के विधायक प्रतिनिधि भी हैं। उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो और जिलों के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की है। छिंदवाड़ा में शेष राव यादव को फिर से मौका मिला है। वे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष थे। वहीं नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि भाजपा ने अब तक 7 बार में एमपी के 59 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।
इंदौर शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के साथ निवाड़ी की घोषणा बाकी
इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। निवाड़ी के जिला अध्यक्ष की घोषणा भी अटक गई है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच ग्रामीण अध्यक्ष को लेकर मामला उलझा है। वहीं निवाड़ी में विधायक अनिल जैन अपने करीबी संजय नकीब को अध्यक्ष बनवाने के प्रयास में हैं। गुरुवार को वे संजय नकीब को लेकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की।