नए साल का जश्न मनाने जयपुर पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार
- फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर आए नजर
- होटल लीला पैलेस में खास अंदाज में करेंगे सेलिब्रेट
जयपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपनी फैमिली के साथ जयपुर पहुंचे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपनी फैमिली के साथ जयपुर पहुंचे हैं। अक्षय चार्टड प्लेन के जरिए गोवा से जयपुर आए हैं। वे एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकले और यहां से सीधे कूकस स्थित लीला पैलेस होटल के लिए रवाना हुए। अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ यहां नए साल का जश्न मनाएंगे। लीला पैलेस होटल ने अक्षय कुमार और उनके परिवार के लिए स्पेशल व्यवस्था की है। होटल प्रशासन ने इस बात का ध्यान रखा है कि अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ यूनिक अंदाज में नए साल का स्वागत कर सकें। अक्षय कुमार के जयपुर पहुंचने की खबर से उनके फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, सुरक्षा और उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए होटल और प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है।
पिछले साल सिटी पैलेस में नजर आई थी दुआ लीपा
प्रसिद्ध पॉप सिंगर दुआ लीपा ने पिछले साले जयपुर में नए साल का स्वागत किया था। वह अपने परिवार के साथ दिसंबर 2023 के अंत में भारत आईं थीं। राजस्थान के विभिन्न स्थानों की यात्रा की। 31 दिसंबर की रात उन्होंने जयपुर के सिटी पैलेस में पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया। दुआ लीपा ने सोशल मीडिया पर जयपुर की मेहमाननवाजी की प्रशंसा करते हुए तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सवाई पद्मनाभ सिंह और गौरवी कुमारी के साथ नजर आईं थीं।