• आज एसएफआई प्रदर्शन करेगा

कोलकाता। कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को हंगामा हुआ। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सहित दूसरे स्टूडेंट फ्रंट्स ने यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्य शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया था। विवाद बढ़ने के बाद इस मामले में रविवार को कोलकाता पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की है। साथ ही शिक्षाबंधु ऑफिस में आग लगाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस बीच, एसएफआई ने सोमवार को प्रदर्शन करने की घोषणा की है। उनका दावा है कि प्रशासन छात्रों की सुरक्षा नहीं कर पाया, इसलिए शिक्षा मंत्री बसु को इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि एसएफआई के एक पदाधिकारी ने कहा- यह प्रदर्शन उन बाहरी लोगों के प्रवेश के खिलाफ है, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस ने आश्रय दिया। इन्होंने ही 1 मार्च को कैंपस में हिंसा और तोड़फोड़ की।