NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 19 मई को सेंसेक्स करीब 10 अंक ऊपर 81,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 10 अंक की तेजी है, ये 24,820 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और TCS के शेयर्स करीब 2% गिरे हैं। टाटा मोटर्स, टाइटन और कोटक बैंक में मामूली तेजी है। निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में गिरावट और 25 में तेजी है। NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में 1% तक की गिरावट है। ऑटो और रियल्टी में मामूली तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 300 अंक नीचे 38,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 10 अंक की गिरावट है, ये 2,960 के स्तर पर है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 435 अंक (1.84%) गिरकर 23,275 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 29 अंक (0.86%) नीचे 3,360 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 18 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.10% गिरकर 42,172 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.13% ऊपर 19,546 पर और S&P 500 मामूली गिरावट के साथ 5,981 पर बंद हुआ।

18 जून को घरेलू निवेशकों ने 1,091 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 18 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 890.93 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,091.34 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹4,978.11 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹59,230.21 करोड़ की नेट खरीदारी है।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO कल यानी 18 जून को ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।