इजराइल ने 2 ईरानी शहरों को खाली करने को कहा, यहां 2 एटमी रिएक्टर

-
ईरान में मरने वालों की संख्या 639 हुई
तेहरान/तेल अवीव। ईरान और इजराइल के बीच जंग सातवें दिन में पहुंच गई है। इस बीच इजराइली सेना (IDF) ने गुरुवार सुबह ईरान के दो शहरों अराक और खोंडब के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है। अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह फैसिलिटी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसके साथ ही अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है। इसके अलावा खोंडब में भी IR-40 हैवी वाटर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का एक और अहम हिस्सा है। यह फैसिलिटी अराक से करीब 40 किलोमीटर दूर है। अराक की तरह इसे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगरानी में रखा जाता है। बीते 6 दिनों में इस जंग में अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हुए हैं।