• यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी

वाराणसी।  ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित काशी विश्वनाथ की वार्षिक यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। निर्जला एकादशी का व्रत रखने के साथ ही महिलाए सिर पर जल से भरा कलश लेकर हर- हर महादेव का जयकारा लगाती रहीं।  निर्जला एकादशी के अवसर पर शुक्रवार की सुबह धूमधाम से काशी विश्वनाथ वार्षिक कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा काशी मोक्षदाययनी सेवा समिति की तरफ से सुबह 7 बजे राजेंद्र प्रसाद घाट से निकाली गई, जो बाबा विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार पर आ कर समाप्त हुई। इस बार यात्रा ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रही। इसमें हजारों महिलाएं सिर पर जल से भरा कलश और तिरंगा झंडा हाथ में लेकर निकलीं।वहीं हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा।  इसके बाद सिंधु समेत चिनाब, रीवा, मानसरोवर और गंगा नदी के जल से बाबा का अभिषेक हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ निधि अग्रवाल, दिलीप सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।