सेना हमले से पहले कराएगी रुद्राभिषेक, ये बोल पुरोहित को ठगा

-
…पिन डालते ही हैंग हुआ था फोन
कानपुर। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने शातिर की बात पर बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही फोन पे का पिन डाला, तुरंत उनका फोन हैंग हो गया। थोड़ी देर बाद जब फोन ठीक हुआ, तो खाते से 15.5 हजार और 10 हजार रुपये कटने के मैसेज आ गया। हैलो...पंडित जी मैं कैंट क्षेत्र से बोल रहा हूं ...प्रधानमंत्री जी ने सेना को पहलगाम के आतंकी हमले का बदला लेने की खुली छूट दे दी है। यहां से भारतीय सेना की टुकड़ी कश्मीर जाएगी। उससे पहले सेना के अधिकारी रुद्राभिषेक और पूजन कराना चाहते हैं। आप 11 पुजारी और पूजन साम्रगी का खर्च जोड़कर बता दीजिए। पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस तरह से झांसा देकर साइबर अपराधी ने पनकी रतनपुर निवासी पुरोहित कृष्ण बिहारी शुक्ला के खाते से 25 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली। यह वारदात उनके मोबाइल फोन को हैक करके हुई। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन पनकी थाने, साइबर थाने और फिर पश्चिम जोन के साइबर सेल में तहरीर देने की बात कहकर टरका दिया गया।
शातिर ने कहा- हमारे उच्चाधिकारी आप से बात करेंगे
कृष्ण बिहारी शुक्ला ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनके मोबाइल पर 8920732299 नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने सेना की जीत के लिए रुद्राभिषेक कराने की बात कही। उन्होंने हामी भर दी, तो उसने पूजन सामग्री का खर्च पूछा। उन्होंने कहा करीब 10 हजार रुपये लगेंगे। अन्य पंडितों को साथ ले जाने का खर्च भी बताया। इसके बाद शातिर ने कहा कि ठीक हैं हमारे उच्चाधिकारी आप से बात करेंगे।
15.5 हजार और 10 हजार कटने के मैसेज आया
आप वीडियो कॉल को उठाएं। इसके बाद दूसरे युवक ने अधिकारी बनकर बात की और खातों में पैसा भेजने से पहले उनसे बिना कॉल काटे बैलेंस चेक करने को कहा। उन्होंने उसकी बात पर बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही फोन पे का पिन डाला, तुरंत उनका फोन हैंग हो गया। थोड़ी देर बाद जब फोन ठीक हुआ तो खाते से 15.5 हजार और 10 हजार रुपये कटने के मैसेज आ गया। उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
गलती से रुपया उसके खाते में आ गया है
शातिर ने उनके खाते से 25.5 हजार रुपये उड़ाने के बाद भी उन्हें फोन करना बंद नहीं किया। बुधवार सुबह उन्हें पांच बार कॉल की और कहा कि गलती से रुपया उसके खाते में आ गया है। एक बार वह फिर से गूगल-पे चालू कर दें, तो उनका पैसा वापस आ जाएगा। उन्होंने दोबारा उसकी बातों पर यकीन नहीं किया। पुलिस से शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।