• एक घायल- दो गिरफ्तार; लूट का सामान बरामद

गोरखपुर । एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ये लुटेरे वांछित चल रहे थे। कैंट थाने में लूट के एक मामले में फरार थे। इनके पास से अवैध असलहे और लूट के सामान भी बरामद किया गया है गोरखपुर कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर में बुधवार की देर रात बदमाशों की पुलिस संग मुठभेड़ हो गई। इसमें महराजगंज के पनियरा मुजरी निवासी शंभू प्रसाद के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। जबकि चिलुआताल के शेखर और धर्मशाला निवासी हुसैन मौके से भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने घेरकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, तीनों देर रात एक ऑटो रिक्शा से मोहद्दीपुर होते हुए शहर में प्रवेश कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों शातिर लुटेरे किसी अपराध को अंजाम देने शहर में आ रहे हैं। इसी सूचना पर कैंट थानाध्यक्ष संजय सिंह ने मोहद्दीपुर में गस्त बढ़ा दी। इस दौरान एक ऑटो रिक्शे पर कुछ संदिग्ध आते दिखे तो ऑटो को रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान तीनों अपराधी ऑटो से कूदकर हाइडिल कॉलेनी की तरफ भागने लगे। इस दौरान फायरिंग भी करने लगे। जवाबी फायरिं में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो को पुलिस ने घेरकर मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ये लुटेरे वांछित चल रहे थे। कैंट थाने में लूट के एक मामले में फरार थे। इनके पास से अवैध असलहे और लूट के सामान भी बरामद किए गए हैं।