डिंडौरी में भयानक हादसा, घर के आंगन में जा घुसा बेकाबू हाईवा

-
व्यक्ति को रौंदते हुए पेड़ से टकराया
उमरिया। डिंडौरी हादसे में घर में घुसे बेकाबू हाईवा की टक्कर में 45 वर्षीय विनोद देसाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हाईवा चालक ने सामने से आ रहे ऑटो को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया था। मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडरई चौकी अंतर्गत ग्राम डिठौरी में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही एक हाइवा वाहन (क्रमांक एमपी 51 एचए 0102) अचानक अनियंत्रित होकर एक घर के आंगन में जा घुसी। इस हादसे में आंगन में बैठे 45 वर्षीय विनोद देसाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद देसाई पिता रघुलाल देसाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटी जब हाइवा सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर से बचाने की कोशिश में चालक का नियंत्रण खो बैठा। हाइवा सड़क से फिसलकर सीधे घर के आंगन में घुसा और वहां बैठे विनोद देसाई को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाहन एक पेड़ से टकराकर रुका।
घटना की सूचना मिलते ही पिंडरई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाइवा को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा अत्यंत तेज गति से चल रहा था और अचानक मोड़ पर वाहन असंतुलित हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। विनोद देसाई की असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर अस्पताल भिजवाया है। वहीं, आरोपी चालक के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे भारी वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग को ऐसे मामलों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।